रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार हुआ राम मंदिर, सफेद संगमरमर के पत्थरों से बन रहा फर्श

राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री राम लला की गर्भगृह सहित मंदिर के भूतल छत बनकर तैयार हो गया है। जिसकी जानकारी ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र ने दी है।

अब मंदिर के अंदर परिसर की भव्यता और सुंदरता के लिए आकर्षण युक्त बिजली का कार्य, मंदिर निर्माण में लगाए गए 166 पिलर पर देवी देवताओं की मूर्ति को उकेरने के कार्य के साथ गर्भगृह सहित मंदिर परिसर की जमीन पर राजस्थान के संगमरमर सफेद मार्बल से फर्श को तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने जानकारी दी कि राम मंदिर निर्माण का ग्राउंड फ्लोर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। और अब मंदिर के अंदर खंभों में मूर्ति नक्काशी करने का कार्य संगमरमर की मार्बल से फर्श बनाए जाने के कार्य के साथ लाइटिंग का कार्य भी शुरू किया जा रहा है।
कहा कि आगे प्रथम तल के निर्माण का तारीख को भी शुरू किया जाना है इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं और एक समय सीमा के अंतर्गत सभी निर्माण कार्य चल रहे हैं तो वही बताया कि महाराष्ट्र आने वाले सागौन की लकड़ी प्राप्त हो चुका है।
जिस पर हैदराबाद के कारीगरों उनके द्वारा कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है खूबसूरत नक्काशी नागर शैली पर ही लकड़ी के दरवाजे को बनाया जा रहा है जो भव्य और दिव्य दिखाई देगा।
मंदिर निर्माण के कार्य को देश भर के रामभक्तों तक पहुंचाए जाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक फिर मीडिया कर्मियों को राम मंदिर परिसर में 5 जुलाई को मंदिर निर्माण की पूरी रिपोर्ट राम जन्मभूमि परिसर में दिखाए जाने के साथ देगी।

 

Previous articleगुजरात: बिपरजॉय की तबाही, सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे गिरे, 950 गांवों की बिजली गुल
Next article21 जून को पीएम मोदी के नेतृत्व में होगा अमेरिका में योगाभ्यास