गुजरात: बिपरजॉय की तबाही, सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे गिरे, 950 गांवों की बिजली गुल

गुजरात में बिपरजॉय की तबाही, सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे गिरे, 950 गांवों की बिजली गुल

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में दस्तक देने के बाद जमकर तबाही मचाई। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात के घेरे का व्यास 50 किलोमीटर का है। सौराष्ट्र और कच्छ में असर देखने को मिल रहा है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण तेज हवा और भारी बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा के कारण बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। समुद्र के पास निचले इलाकों में पानी भर गया। बताया जा रहा है कि कई बेजुवानों की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हो गए। मुंबई में बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बिपरजॉय दोपहर बाद तक राजस्थान से टकरा सकता है। इसके बाद राजस्थान, हरियाणा, यूपी में सुबह से मौसम बदल रहा है। तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

Image

गुजरात में बिपरजॉय का कहर जारी है। बताया जा रहा है कि तूफान के कारण 23 लोगों के घायल गए है। वहीं, 2 की मौत की भी खबर है। भावनगर में अपने पशुओं को बचाते समय एक पिता और पुत्र की मौत हो गई। भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के बाद इनके पशु एक गड्ढे में फंस गए थे। उन्हें बचाते समय ही दोनों डूब गए। 23 पशुओं की मौत हो गई है। वहीं 524 पेड़ गिरने की जानकारी सामने आई है। राहत बचाव कार्य की टीमें पूरे इलाके में फैली हुई हैं।

गुजरात के जखाऊ पोर्ट पर 115 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। कुछ जगहों पर रफ्तार और ज्यादा देखी गई। तूफान में 524 पेड़ गिर गए हैं। कुछ जगहों पर बिजली के खंभे भी गिरे हैं। 950 गांवों की बिजली गुल हो गई है। भुज जिले के डीएम अमित अरोड़ा ने बताया कि अब तक करीब 150-200 बिजली के खंभे गिरे हैं। 6 बिजली उपकेंद्र बंद हैं। हालांकि पहले से हुई तैयारी के बाद कई गांवों की बिजली बहाल कर दी गई है। बाकी जगहों पर भी बिजली विभाग काम कर रहा है।

पश्चिम रेलवे ने बिपरजॉय चक्रवात की वजह से अगले तीन दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। पश्चिम रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी किया है, जिसमें कहा गया हैकि एहतियात के तौर पर 23 और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा तीन ट्रेनों को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया है।

Previous articleUPSC Recruitment 2023 : सहायक प्रोफेशर सहित 113 पदों पर भर्ती
Next articleरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार हुआ राम मंदिर, सफेद संगमरमर के पत्थरों से बन रहा फर्श