उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) के लिए नेपाल (Nepal) से दो शालिग्राम पत्थरों (Shaligram Stones) को लाया जा रहा है। इन दोनों शालिग्राम पत्थरों से प्रभु श्री राम और माता सीता की प्रतिमाएं (Ram and Janaki Idols) तैयार की जाएंगी। ये दोनों पत्थर नेपाल से बिहार के रास्ते अयोध्या के राम मंदिर पहुंच रहे हैं। लोग रास्ते में पत्थरों पर फूलों की वर्षा कर प्रणाम कर रहे हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, नेपाल के म्यागडी और मस्तंग जिले से होकर बहने वाली काली गंडकी नदी में पाए जाने वाले शालिग्राम पत्थर जनकपुर्टो के रास्ते अयोध्या लाए जा रहे हैं। इनके अयोध्या पहुचने के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा प्रतिमाओं का निर्माण शुरू किया जाएगा।
माता जानकी की जन्मस्थली जनकपुर के रहने वाले नेपाली कांग्रेस के नेता और पूर्व डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बिमलेंद्र निधि की तरफ से बताया गया है कि जानकी मंदिर से समन्वय के बाद दो पत्थरों को गंडकी नदी से निकाल कर भेजा जा रहा है। यहां शालिग्राम बहुतायत में पाए जाते हैं।