बाबरी विध्वंस के 26 साल, मुस्लिम पक्ष का ब्लैक डे तो BJP का शौर्य दिवस
अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस के आज गुरुवार को 26 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में आज के दिन फिर से अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है. जहां भारतीय जनता पार्टी अयोध्या के कारसेवक भवन में शौर्य दिवस मनाएगी, तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष के लोग इस मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी के घर काला दिवस मनाएंगे. अयोध्या के अलावा दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना इस अवसर पर कार्यक्रम भी करेंगे.
ये है कार्यक्रम
बाबरी मस्जिद विध्वंस के 26 साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष जयप्रकाश अपने समर्थकों के साथ राम मंदिर निर्माण को लेकर झंडेवालान मंदिर में यज्ञ का आयोजन करेंगे. शिवसेना भी इस मौके पर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाली है. वहीं हिंदू संगठनों ने इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है, लेकिन मुस्लिम पक्ष इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाएंगे.
छावनी बनी अयोध्या
अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने की 26वीं बरसी को देखते हुए अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. अयोध्या में सुरक्षा का कड़ा पहरा लगाया गया है. अयोध्या के सभी एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेडिंग लगाकर सघन तलाशी ली जा रही है. घरों की छतों पर सुरक्षा बलों के जवान मुस्तैद किए गए हैं. पूरे शहर में धारा 144 लागू है. अयोध्या में पीएसी की 7 कंपनी, आरएएफ की 2 कंपनी, 4 एडिशनल एसपी, 10 डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर, 150 सबप इंस्पेक्टर और 500 जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है.