राम नवमी 17 अप्रैल 2024 को है. इस दिन चैत्र नवरात्रि का समापन भी होगा. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को पुण्य तिथियों में से एक माना जाता है. इस बार राम नवमी पर बेहद दुर्लभ और खास संयोग बन रहा है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा संयोग श्रीराम के जन्म के समय बना था. इसके प्रभाव से कुछ राशियों पर राम जी की विशेष कृपा बरसेगी. जानें राम नवमी 2024 के शुभ संयोग, किन राशियों को होगा लाभ.
राम नवमी 2024 शुभ संयोग
- कर्क लग्न – राम नवमी पर चंद्रमा कर्क राशि में मौजूद होगा. राम जी का जन्म भी कर्क लग्न में ही हुआ था.
- सूर्य की शुभ स्थिति – वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रामलला के जन्म के समय सूर्य दशम भाव में विराजमान होकर अपनी उच्च राशि में थे, इस बार राम नवमी पर सूर्य अपनी उच्च राशि मेष मे होकर दोपहर के समय दशम भाव में मौजूद रहेंगे.
- गजकेसरी योग – इस दिन गजकेसरी योग का भी प्रभाव रहेगा, जो श्रीराम की कुंडली में भी था.यह योग होने पर व्यक्ति गज के समान शक्ति और धन दौलत प्राप्त करता है. इस बार राम नवमी पर इन संयोंगो का एक साथ होना बेहद पुण्यफलदायी माना जा रहा है. इसका लाभ मेष, कर्क और तुला राशि वालों को मिलेगा.
राम नवमी 2024 इन राशियों को लाभ
कर्क राशि – राम नवमी का त्योहार कर्क राशि वालों के लिए समृद्धिदायक साबित होगा. आप भी श्रीराम की विशेष कृपा रहेगी. नौकरी के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा. समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, इससे लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.आय के नए स्रोत खुलेंगे.
मेष राशि – श्रीराम जी की कृपा से राम नवमी पर मेष राशि वालों को सभी क्षेत्रों में सफलता हासिल होगी. सैलेरी में बढ़ोत्तरी के प्रबल योग हैं. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. पूर्वजों की संपत्ति का सुख भी प्राप्त होगा. परिवार में खुशियां आएंगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.
तुला राशि – राम नवमी का पर्व आपका खुशियों का पिटारा खोलने वाला है. कारोबार में नए मौके मिलेंगे. नए कार्य की शुरुआत करने की योजना सफल हो सकती है. पिछले समय से जितने भी काम रुके हुए थे वह सभी अब पूरे हो जाएंगे. गाड़ी या जमीन खरीदने का सपना पूरा करने में कामयाब होंगे. कार्यस्थल पर आपको अधिकारियों का साथ मिलेगा, नई जिम्मेदारी मिल सकती है.