2019 लोकसभा चुनाव से पहले शुरू होगा राम मंदिर का निर्माणः रामविलास वेदांती

अयोध्याः 2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. राम मंदिर निर्माण को लेकर तरह-तरह की बयानवाजी हो रही हैं. इस कड़ी में अब रामजन्म भूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद राम विलास वेदांती का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने दावा करते हुए कि, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की समस्या का समाधान हो चुका है. 2019 लोगसभा चुनाव के पहले राम मंदिक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है. इस मुद्दे पर हिंदू-मुसलमानों में आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए कई धर्मगुरु पहल कर चुके हैं, हालांकि अभी तक दोनों समुदायों के बीच इस मुद्दे पर किसी भी तरह का आपसी समझौता नहीं हुआ है.

राम विलास ने साफ कहा कि, इस मुद्दे पर अगर कोर्ट का फैसला समय से आ जाएगा तो भी मंदिर का निर्माण कार्य होगा और नहीं आएगा तो भी यहां मंदिर बनेगा. अयोध्या में रामलला का मंदिर और खुदा के नाम की मस्जिद बनेगी. किसी लुटेरे, भगोड़े और जल्लाद शासक के नाम पर कोई मस्जिद नहीं बनाई जाएगी.

मंहगाई को खत्म करना मुश्किल

राम विलास वेदांती ने कहा कि, विपक्ष का महागठबंधन पूरी तरह से विफल होगा और 2019 में भाजपा दोबारा से प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी. नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. मंहगाई को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, महंगाई को कोई भी समाप्त नहीं कर सकता, लेकिन हां इस पर कंट्रोल किया जा सकता है. वह बोले कि उन्हें विश्वास है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव के पहले महंगाई पर अंकुश जरूर लगाएगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. वहीं हिंदू और मुसलमान नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम की कुर्सी पर बैठाने का संकल्प ले चुके हैं.

 ये भी पढ़ें- चुनाव गुरु प्रशांत किशोर की राजनीति में एंट्री, नीतीश की मौजूदगी में हुए JDU में शामिल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles