शिवराज, रमन और वसुंधरा को नई जिम्मेदारी, बनाया गया BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले महीने सत्ता गंवाने वाले अपने 3 मुख्यमंत्रियों को नई जिम्मेदारी दी है. शाह ने शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे को बीजेपी पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने ट्वीट करके ये जानकारी दी.

महासचिव ने अपने ट्वीट में लिखा ‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah जी ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में श्री शिवराज सिंह चौहान , श्री रमन सिंह एवम् श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया को नियुक्त किया है , सभी को हार्दिक बधायी.’ ऐसे में अब तक सीएम रहे शिवराज, रमन और वसुंधरा के कंधों पर पार्टी ने नई जिम्मेदारी डाल दी है.

ये भी पढ़ें: सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को पद से हटाया गया, एम नागेश्वर फिर बने निदेशक

गौरतलब, है कि राजस्थान में वसुंधरा राजे के अलावा 13 साल से एमपी के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान और 15 साल से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह एक महीने पहले दिसंबर में अपने-अपने राज्यों से हार गए थे, जिसके चलते उन्हें सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी थी. वहीं अब पार्टी ने तीनों ही नेताओं को केंद्र में लाने का फैसला लेते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है.

Previous articleपूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से बनेगा जिला, पढ़ें पूरी खबर
Next articleपेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, जानें शुक्रवार के दाम