‘रामायण’ ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को पछाड़ा, खुशी से फूली नहीं समा रहीं ‘सीता’

राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क। रामानंद सागर की ‘रामायण’ री-टेलिकास्ट के बाद से ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है। अब यह शो देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। कहा जा रहा है कि ‘रामायण’ ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के व्यूवरशिप के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

इस खबर से दीपिका चिखलिया काफी खुश हैं। ‘रामायण’ में सीता का रोल प्ले करने वालीं दीपिका ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है कि इसने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ एक ऐसा शो है जिसे सभी ने देखा था। लेकिन जब मुझे पता चला कि ‘रामायण’ ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है तो मैं बहुत खुश हूं। ये तो एक जबरदस्त खबर है।’

‘रामायण’ की इस अपार सफलता की वजह क्या है? यह पूछे जाने पर दीपिका ने कहा, ‘मैंने इस तरह से कभी नहीं सोचा और न ही कभी बैठकर सोचती हूं कि क्या कारण रहा होगा, लेकिन मुझे लगता है कि ‘रामायण’ में एक कहानी और एक बैकग्राउंड था, जिसने इसकी सफलता में अहम भूमिका निभाई। जब लोगों ने ‘रामायण’ देखनी शुरू की थी तो उनके मेरे पास मेसेज आते थे कि अब वो भी इस विरासत का हिस्सा हैं।’

बता दें कि लॉकडाउन में ‘रामायण’ को री-टेलिकास्ट किया गया था। इससे दूरदर्शन की टीआरपी में भी भारी उछाल आया था।

Previous articleदिल्ली कम्यूनिटी स्प्रेड की ओर.. एक ही इमारत में मिले 41 कोरोना पॉजिटिव केस, फैली दहशत
Next articleLockdown में दारोगा साहब का दिखा टिकटॉक फीवर, हवा में लहराई AK-47;सिंघम के गाने पर लगाए ठुमके