Lockdown में दारोगा साहब का दिखा टिकटॉक फीवर, हवा में लहराई AK-47;सिंघम के गाने पर लगाए ठुमके

वाराणसी, राजसत्ता एक्सप्रेस। वो कहते हैं न, किसी भी चीज की लत अच्छी चीज नहीं होती है। ऐसे ही टिकटॉक की लत भी कई लोगों को ले डूबी है और इस बार टिकटॉक ने यूपी के एक दारोगा की कहानी बिगाड़ दी है। दरअसल, कोरोना वायरस के खौफ के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लागू है और लोगों के बेवजह घर से बाहर निकलने पर रोक है। हालांकि, इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा साहब लॉकडाउन की गंभीरता से इत्तेफाक रखते नहीं दिखाई दिए हैं। ये नियम की ताक पर रखकर इस कदर टिकटॉक वीडियो बनाने में मशरूफ हो गए, कि अपनी वर्दी की मर्यादा को भी भूल गए। हाथों में सरकारी हथियार लिए दारोगा साहब का टिकटॉक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

ये मामला पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है, जिसे रेड जोन की श्रेमी में रखा गया है। यहां बीच सड़क पर एक दारोगा साहब ड्यूटी के दौरान लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते देखे गए। इनके मुंह पर न मास्क था और न ही ग्लव्ज। ये एके-47 लहराते हुए टिकटॉक वीडियो बनाने में व्यक्त दिखाई दिए।

एके-47 लहराया, लगाए ठुमके
इस दारोगा का नाम हर्ष सिंह भदौरिया है, जो वाराणसी के ग्रामीण इलाके के चौबेपुर थाने पर तैनात हैं। जिन पर टिकटॉक बनाने का इस कदर भूल सवार हो गया कि वो सारे नियम-कानून ही भूल बैठे। लॉकडाउन की गंभीरत का दरकिनार करते हुए ये दारोगा साहब तो अपने ही क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान हाथ में एके-47 लेकर सिंघम गाने पर टिकटॉक वीडियो बनाने लगे। इन साहब पर टिकटॉक का फीवर इतना हाई था कि एके-47 के साथ मटकते जमकर मटकते हुए इन्होंने वीडियो बनाया। हवा में एके-47 लहरा रही थी और दारोगा साहब ठुमके लगा रहे थे।

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
शायद जनाव को ये नहीं मालूम था कि ये टिकटॉक फीवर उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। एसएसपी ने मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं। दरअसल दारोगा हर्ष भदौरिया टिकटॉक के पुराने शौकीन रहे हैं। इससे पहले भी वो कई टिकटॉक वीडियोज ड्यूटी के दौरान बना चुके हैं, लेकिन इस बार तो उन्होंने हद कर दी। लॉकडाउन की ड्यूटी के दौरान उनके इस गैर जिम्मेदाराना वीडियो वायरल होने पर एसएसपी की ओर से जांच के आदेश दे दिए हैं।

काफी दिलेर भी हैं दारोगा हर्ष सिंह
हालांकि, दारोगा हर्ष सिंह टिकटॉक प्रेमी के अलावा काफी दिलेर किस्म के पुलिसकर्मी हैं। दरअसल, कोतवाली थाने में उनकी पोस्टिंग के इलाके में एक जर्जर मकान गिर रहा था, उस दौरान रस्सी की मदद से उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर एक युवती की जिंदगी बचाई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Previous article‘रामायण’ ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को पछाड़ा, खुशी से फूली नहीं समा रहीं ‘सीता’
Next articleउर्वशी ढोलकिया को हुई सचिन तेंदुलकर वाली तकलीफ, बताया कैसे हुईं शिकार