नई दिल्ली। गाजियाबाद के निवासी रामवीर तंवर इस समय सुर्ख़ियोंमें हैं। प्रधानमंत्री से लेकर CM सांसद से लेकर विधायक सब उनके तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। रामवीर तंवर Pond Man के नाम से भी जाने जाते हैं। मन की बात कार्यक्रम में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामवीर तंवर का जिक्र किया तो अखबारों की सुर्ख़ियों से लेकर सोशल मीडिया पर भी रामवीर तंवर की चर्चाएँ होने लगी। आइये जानते है कि आखिर कौन हैं रामवीर तंवर और मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों किया इनका जिक्र?
रामवीर तंवर कौन हैं’ ये बताने से पूर्व आपको बता दें कि बीते रविवार को जब प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित कर रहे थे, तब प्रधानमंत्री मोदी ने उनका जिक्र किया। PM मोदी ने कहा कि यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले रामवीर तंवर वैसे तो मैकेनिकल इंजीनियर है परन्तु तालाबों को साफ रखने के लिए उनका योगदान सभी के लिए प्रेरणा है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने रामवीर तंवर की जमकर प्रशंसा की। PM मोदी द्वारा अपने कार्य का जिक्र सुनकर रामवीर तंवर गदगद है और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं।
कौन हैं ये रामवीर तंवर
रामवीर तंवर गाजियाबाद के निवासी हैं। इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर रामवीर तंवर गाजियाबाद, नोएडा , हरियाणा के कई इलाको में अतिक्रमण का शिकार हो चुके तालाबों को पुनर्जीवित करने में लगे हुए हैं। कई तालाबों की तस्वीर रामवीर तंवर ने बदली है। अपनी टीम के साथ रामवीर तंवर हमेशा तालाबों का जिक्र करते रहते हैं। रामवीर तंवर बताते हैं कि प्रारम्भ में जब इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर तालाबों की सफाई में जुटा तो कई माह तक परिवार को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी। डर था कि परिवार कहीं ये ना सोचें की इतनी पढ़ाई के पश्चात भी हमारा रामवीर तंवर तालाब की सफाई कर रहा है। आज उसी परिवार को रामवीर पर गर्व है। ना सिर्फ़ परिवार बल्कि प्रधानमंत्री मोदी से लेकर CM योगी आदित्यनाथ, सांसद महेश शर्मा, विधायक धीरेन्द्र सिंह सब रामवीर की प्रशंसा में कसीदे पढ़ रहे हैं।
जानिए कौन हैं रामवीर तंवर, जिनकी प्रशंसा प्रधानमंत्री @narendramodi ने 'मन की बात' कार्यक्रम में की.#MannKiBaat pic.twitter.com/5jtoG7RwVp
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) October 24, 2021
CM योगी ने भी दी बधाई
आज @mannkibaat में उ.प्र. में गाजियाबाद के Pond Man श्री रामवीर तंवर जी द्वारा तालाबों को पुनर्जीवित करने के कार्य का उल्लेख करने हेतु आभार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी।
श्री रामवीर जी का यह कदम जल संरक्षण-संवर्धन हेतु प्रेरणापुंज है।
आइए, इसका अनुगमन करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 24, 2021
सांसद महेश शर्मा ने दी शुभकामनाएं
गौतमबुद्ध नगर के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी ने #MannKiBaat कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा के ग्राम डाढ़ा के निवासी श्री @ramveertanwarg जी द्वारा तालाबों की सफाई और उन्हें पुनर्जीवित करने की मुहीम की भूरी-भूरी सराहना की है। pic.twitter.com/JUutgEfF6M
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) October 25, 2021
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया गर्व
बदलते जेवर की तस्वीर!
जेवर विधानसभा के लिए यह गर्व की बात है, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने कल अपने #MannKiBaat कार्यक्रम के दौरान #JewarAssembly के ग्राम डाढ़ा निवासी श्री @ramveertanwarg जी द्वारा तालाबों की सफाई और उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए उनकी सराहना की!💐 pic.twitter.com/hjK23CyGnj
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) October 25, 2021
नगर निगम कमिश्नर ने जताई ख़ुशी
मा॰प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी @narendramodi जी ने मन की बात @mannkibaat में गाजियाबाद नगर निगम के तालाबों का सौंदर्यीकरण कर रहे पौंड मैन के नाम से प्रसिद्ध रामवीर @ramveertanwarg जी की प्रशंसा की। pic.twitter.com/pkO7EKwVMw
— Mahender Singh Tawar (@MSTawarIAS) October 24, 2021