Ranil wickremesinghe : श्रीलंका में नए राष्ट्रपति का चुनाव संपन्न हो गया है। बुधवार यानी आज सांसदों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित कर लिया। विक्रमसिंघे के कंधों पर अब देश को अपूतपूर्व सियासी एवं आर्थिक संकट से बाहर निकलने की जिम्मेदारी होगी।
हालांकि, हाल के प्रदर्शनों में लोगों में उनके विरुद्ध आक्रोस भी देखने को मिला है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में विक्रमसिंघे ने दुल्लास अल्हापेरूमा को परास्त किया । विक्रमसिंघे के पक्ष में 134 सांसदों एवं दुल्लास के समर्थन में 82 सांसदों ने अपना मत दिया ।
Sri Lanka’s parliament has elected former PM Ranil Wickremesinghe as the new president, replacing Gotabaya Rajapaksa who fled an uprising over the economic crisis.
Wickremesinghe is unpopular with protesters for his ties to Rajapaksa. pic.twitter.com/OFiLqDffa0
— Al Jazeera English (@AJEnglish) July 20, 2022