Up में अब नया बिजली कनेक्शन होगा महंगा, चुकाने होंगे इतने रुपए

यूपी में पावर कॉरपोरेशन की ओर से एक बार फिर बिजली कनेक्शन को महंगा करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा। पावर कॉरपोरेशन की तरफ से उपभोक्ता सामग्री(Consumer Goods) में कुल 30 प्रतिशत और सिक्योरिटी मनी में 122 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इतना ही नहीं, कॉरपोरेशन ने अपने इस प्रस्ताव को नियामक आयोग को भी भेज दिया है।
पावर कॉरपोरेशन की ओर से Electricity Regulatory Commission में अपने इस नए प्रस्ताव को दाखिल किया गया है। नियमानुसार इस प्रस्ताव को लेकर Electricity Regulatory Commission की एक कमेटी की बैठक होगी। Electricity Supply Code Review Panel Subcommittee की इस बैठक में हर एक पक्ष को सुनने के बाद प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा।
हालांकि, इस प्रस्ताव को लेकर विरोध भी किया जा रहा है। एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, Uttar Pradesh State Electricity Consumers Council के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि संशोधित कॉस्ट डाटा बुक को किसी भी मूल्य पर नहीं माना जाएगा। यह प्रस्ताव उपभोक्ताओं की जेब काटने वाला है। उन्होंने कहा है कि कॉस्ट डाटा बुक को पावर कॉरपोरेशन ने जल्दबाजी में मनमाने तरीके से तैयार किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles