राहुल गांधी पर बरसे रविशंकर प्रसाद, बोले- देश के संकल्प को कमजोर करने में लगी है कांग्रेस

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के देश में दस्तक देने के बाद से ही कांग्रेस सत्तासीन भाजपा पर हमलावर है। राहुल गांधी हर मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी योजनाओं की आलोचना करते आ रहे हैं। चाहे वो कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए ताली बजाना हो या मजदूरों के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कांग्रेस भाजपा के हर कदम में कमी निकालने में लगी हुई है। वहीं, भाजपा भी चुप नहीं बैठी है। भाजपा, कांग्रेस के हर आरोप व आलोचना का डटकर सामना करती आ रही है। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद राहुल के आरोपों पर पलटवार किया है। रविशंकर प्रसाद ने आज (27 मई) भाजपा के अधिकारिक पेज पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कहा, ”जब से कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति आई है तबसे राहुल गांधी देश के संकल्प को इस लड़ाई में कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”राहुल गांधी ने ICMR पर खरीददारी में गड़बड़ी का आरोप लगाया। पहली बार ICMR को सफाई देनी पड़ी कि हमने ऐसी कोई खरीददारी नहीं की है। हमने न्यूनतम दामों में खरीददारी की। राहुल गांधी राजनीतिक विरोध में ऐसी संस्थाओं पर भी झूठे आरोप लगाने लगे हैं।”

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”राहुल गांधी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में मजदूरों की टिकट के लिए भी झूठे आरोप लगाए कि मजदूरों से टिकट का पैसा वसूला जा रहा है। सरकार ने बार-बार बताया कि मजदूरों से किराया नहीं लिया जा रहा है, टिकट के किराए में रेल मंत्रालय 85% और राज्य सरकारें 15% वहन कर रही हैं।”

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”राहुल गांधी ने देश का संकल्प कैसे कमजोर करने की कोशिश की इसके पांच खंड बताता हूं, नकारात्मकता फैलाना, संकट के समय राष्ट्र के खिलाफ काम करना, झूठा श्रेय लेना, कहते कुछ और हैं करते कुछ और हैं, गलत तथ्यों और झूठी खबरें फैलाना।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताली बजाने की अपील का जिक्र करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस हमारी अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रहार है। ताली बजाने से उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी। देश को एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरूरत है। पूरा देश जब ताली बजा रहा था तो राहुल गांधी ने इसका खंडन किया।” उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी ने जब देश से आग्रह किया था कि कोरोना वॉरियर्स के लिए ताली बजाकर, घंटी बजाकर उनका हौसला बढ़ाएं, तो देश ने ऐसा किया। आज दुनिया इसे फॉलो कर रही है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी ने कहा है कि लॉकडाउन कोविड-19 को रोकने का तरीका नहीं है। तो देश में केंद्र सरकार के फैसले से पहले राजस्थान और पंजाब सरकार ने क्यों लॉकडाउन लगाया था, महाराष्ट्र में 31 मई तक केंद्र के फैसले से पहले लॉकडाउन क्यों बढ़ा लिया गया था। क्यों आपके सीएम आपकी बात नहीं सुनते हैं। क्या लॉकडाउन पर आपको अपने मुख्यमंत्रियों से कोई उम्मीद नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles