IND vs WI: रविन्द्र जडेजा ने कर्टनी वॉल्श के इस रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के फिरकी के सामने वेस्टइंडीज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। इस मैच में कुलदीप ने चार और जडेजा ने तीन विकेट झटके और भारत को 5 विकेट से जिताने में अहम भूमिका निभाई।

इसी के साथ रविंद्र जडेजा ने पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने सबसे पहले शिमरन हेटमायर (11) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने अगले ही ओवर में रोवमैन पॉवेल (4) को आउट किया। पॉवेल, जडेजा की स्पिन से निपटने में नाकाम रहे और स्लिप में शुभमन गिल को आसान कैच दे बैठे। जडेजा ने तीसरा शिकार रोमारियो शेफर्ड का किया। शेफर्ड खाता खोले बिना विराट कोहली को कैच दे बैठे।

जडेजा ने पहले वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। इसी के साथ जडेजा के वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 विकेट पूरे हो गए हैं और इस सूची में वे कपिल देव को पछाड़ते हुए टॉप पर आ गए हैं। कपिल देव ने अपने करियर में 43 करेबियाई खिलाड़ियों को आउट किया था। वहीं इस सूची में तीसरा नाम दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का आता है। कुंबले ने अपने करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 41 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं जडेजा ने ऑलओवर भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने के कर्टनी वॉल्श के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। वॉल्श ने 38 मैचों में 44 विकेट चटकाए हैं।

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी करेबियाई टीम 23 ओवर में मात्र 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्ट इंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने 45 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली। जवाब में भारत ने ईशान किशन ने बेहतरीन अर्धशतक की मदद से इस लक्ष्य को 22.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। किशन ने 46 गेंद में 52 रन की पारी खेली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles