रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने मंगलवार को केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर नियुक्त कर दिए हैं. पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास को केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया है. दरअसल, उर्जित पटेल के तत्काल प्रभाव से दिए गए इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास गवर्नर की रेस में सबसे आगे चल रहे थे. वहीं नियुक्ति से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मंगलवार शाम को मुलाकात की.
नोटबंदी में निभाई थी अहम भूमिका
पीएम मोदी और जेटली के बीच हुई मुलाकात के बाद शक्तिकांत के नाम पर मुहर लगा दी गई. मौजूदा समय में दास वित्त आयोग के सदस्य हैं. वहीं नोटबंदी के समय वित्त सचिव रहे दास ने नोटबंदी की पूरी प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई थी. दास भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर होंगे और सरकार ने उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए की है.
कौन हैं शक्तिकांत दास
शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैटर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. वो मौजूदा समय में 15वें वित्त आयोग के सदस्य और जी-20 में भारत के शेरपा हैं. आईएएस ऑफिसर रहने के दौरान उन्होंने भारत और तमिलनाडु सरकार में विभिन्न पदों पर काम किया है. साथ ही दास ने राजस्व सचिव, आर्थिक मामलों के सचिव और उर्वरक सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी काम किया है.