‘जमानत के लिए हर शर्त मानने को तैयार’, शराब घोटाला में आरोपी मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से कहा

‘जमानत के लिए हर शर्त मानने को तैयार’, शराब घोटाला में आरोपी मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से कहा

नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में संजय सिंह को जमानत मिल गई है। इसे देखते हुए एक अन्य आरोपी और अरविंद केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की भी शायद उम्मीद बंधी है। मनीष सिसोदिया एक साल से भी ज्यादा वक्त से तिहाड़ जेल में हैं। मनीष सिसोदिया ने जमानत अर्जी दाखिल की हुई है। इस जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई हुई थी। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था। ऐसे में अब जमानत पाने के लिए मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी एक बात रखी है।

मनीष सिसोदिया के वकील ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ ईडी की जांच पूरी हो चुकी है। जांच में मनीष सिसोदिया कोई बाधा भी नहीं डालेंगे और न सबूत नष्ट करने की कोशिश करेंगे। मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि अगर कोर्ट से जमानत मिलती है, तो इसके लिए किसी भी शर्त को मानने के लिए उनका मुवक्किल राजी है। ऐसे में अब सबकी नजर इस पर है कि मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट जमानत देता है या नहीं। अब मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट में 6 अप्रैल को सुनवाई होगी। हालांकि, सिसोदिया को जमानत मिलने में ईडी का रुख महत्वपूर्ण होगा। ईडी ने जब आपत्ति नहीं जताई, तभी सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को जमानत मिली है।

मनीष सिसोदिया पर ईडी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने नई नीति बनाई और इसके कारण शराब घोटाला हुआ। सिसोदिया पर ईडी ने आरोप लगाया है कि शराब नीति बनाने में कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया और दिल्ली के सरकारी खजाने को इससे सैकड़ों करोड़ की चोट लगी। सिसोदिया के खिलाफ ईडी ने तमाम सबूत होने का दावा किया है, लेकिन दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम का कहना है कि जांच एजेंसी ये साबित नहीं कर सकी है कि उनके पास कोई पैसा पहुंचा।

Previous articleभारत की बढ़ती ताकत देख खौफ में आया पाकिस्तान, बोला-भारत हथियार बढ़ा रहा, तबाही का डर
Next articleअपने से 7 साल बड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहें SRK के लाडले आर्यन खान, अक्षय कुमार के साथ कर चुकी है फिल्म