असिस्टेंट कमांडेंट के 323 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई

असिस्टेंट कमांडेंट

लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित CISF यानी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) के 323 पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें, आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई है. वहीं जिन अभ्यर्थ‍ियों ने अब तक आवेदन नहीं किया वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर लें. आपको बता दें, आवेदन फीस भरने की अंतिम तारीख 19 मई है. आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी.

पदों का विवरण

इस परीक्षा के माध्यम से 323 पदों पर अभ्यर्थ‍ियों की भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थ‍ियों की नियुक्त‍ि देश के अलग-अलग हिस्सों में होगी. इसमें बीएसएफ के लिए 100, सीआरपीएफ के लिए 108, सीआईएसएफ के लिए 28, आईटीबीपी के लिए 21, एसएसबी के लिए 66 पद आरक्ष‍ित हैं. सभी अभ्यर्थ‍ियों को चयन प्रक्रिया के बाद अलग-अलग विभागों में नियुक्त‍ि दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता:

इन पदों पर नियुक्त‍ि के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है.

उम्र सीमा:

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थ‍ियों की उम्र सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है.

आवेदन फीस:

आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थ‍ियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना है जबकि एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थ‍ियों को कोई भुगतान नहीं करना है. फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट-बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.

सेलेक्शन प्रक्रिया:

अभ्यर्थ‍ियों का चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन करने की अंतिम तारीख – 20 मई 2019

ई-चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 19 मई 2019

लिखित परीक्षा की तिथि – 18 अगस्त 2019

Previous articleतैमूर को गोद में लिये सनी लियोनी एयरपोर्ट पर आईं नजर, क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
Next articleछोटी लड़ाइयां बड़े झगड़ों की वजह बन जाती हैं, न करें अपने पार्टनर से ये 3 बातें !