राजस्थान हाई कोर्ट में इस पद के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान हाई कोर्ट में लीगल रिसर्चर पद के लिए 38 वैकेंसी निकली है. डाक के जरिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन स्वीकार होने की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2019 है.

जॉब डिटेल्स

लीगल रिसर्चर

वैकेंसी : 38
योग्यता- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लॉ में स्नातक या पीजी डिग्री प्राप्त हो और साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो.
आयु सीमा : 01 जनवरी 2019 को 33 वर्ष
मंथली सैलरी : 20,000 रुपये
एप्लीकेशन फी100 रुपये. शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर से करना होगा. डीडी ‘रजिस्ट्रार जनरल ऑफ राजस्थान हाई कोर्ट’   के पक्ष में देय होना चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई

1) http://hcraj.nic.in वेबसाइट पर लॉगइन करें.

2) लॉग-इन करने के बाद होमपेज खुलेगा और वहां दिए गए रिक्रूटमेंट के तहत मौजूद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.

3) इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा और यहां दिए गए Recruitment – Legal Researcher, 2019 लिंक पर क्लिक करें.

4) एक और वेब पेज खुलेगा और फिर यहां 08.01.2019 लिंक पर क्लिक करें.

5) इसके बाद यहां विज्ञापन खुलेगा. इससे अपनी योग्यता की जांच करें.

6) विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म जुड़ा मिलेगा. इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालवा लें.

7) मांगी गई सारी जानकारी भरें और दाई तरफ अपनी कर्लड पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं.

8) इसके बाद आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें।

9) लिफाफे में डालकर तय पते पर भेज दें और ऊपर APPLICATION FOR THE POST OF LEGAL RESEARCHER जरूर लिखें.

यहां भेजें आवेदन

ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार (एग्जामिनेशन), राजस्थान हाई कोर्ट, जोधपुर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles