Friday, April 4, 2025

VIDEO: ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में अमिताभ के इस लुक को देख चौंक जाएंगे आप

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान की आनेवाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है. सोमवार को इस फिल्म का लोगो रिलीज किया गया था जिसके बाद मंगलवार को इसका पहला मोशन पोस्टर भी सामने आ गया है. इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन का लुक जबरदस्त है. फिल्म में उनका नाम खुदाबक्श है. इस पोस्टर में अमिताभ बढ़ी हुई दाढ़ी और मूंछ के साथ किसी कबीले के सरदार की तरह लग रहे हैं. यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही है.

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए यशराज फिल्मस ने यह पहला लुक पेश किया है. हॉलीवुड की पिरेट्स ऑफ कैरेबियन की तर्ज पर बॉलीवुड में अपनी तरह की पहली भव्यतम फिल्म लाने का दावा करने के साथ अब इसके एक-एक किरदारों को सामने लाया जा रहा है.

यह फिल्म आमिर खान की महानायक के साथ पहली फिल्म है. आमिर इसका प्रमोशन अलग तरह से करने की तैयारी भी कर चुके हैं. यह वीडियो 26 सेकेंड का है जोकि दमदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ है. बता दें कि, यह फिल्म Philip Meadows Taylor के लिखे उपन्यास Confessions of a Thug पर आधारित है.

फिल्म के लोगों की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई थी. फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख प्रमुख किरदार में हैं. ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ पहले 7 नवंबर को रिलीज होनी थी लेकिन अब इसको 8 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles