लंदन में बेखौफ घूम रहा नीरव मोदी, भारत वापसी पर बोला- नो कमेंट

लंदन: पंजाब नैशनल बैंक का 14 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार होने वाला नीरव मोदी लंदन में बेखौफ घूमते हुए दिखाई दिया है. उसने अपना लुक बदल लिया है. वह लंदन के वेस्ट एंड इलाके में रह रहा है और वहीं हीरे का नया कारोबार भी शुरु किया है. नीरव मोदी को लंदन में द टेलीग्राफ के संवाददाता मिक ब्राउन ने ढूंढ निकाला है. इस दौरान संवाददाता ने नीरव मोदी से कई सवाल भी किए, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया.

बता दें, भारतीय अफसरों ने नीरव मोदी के खाते फ्रीज कर दिए हैं. इंटरपोल ने उसकी गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इन सब के बावजूद वह लंदन में बिजनेस चला रहा है. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव मोदी लंदन में जिस अपार्टमेंट में रह रहा है वहां हर महीने 17 हजार पाउंड (करीब 15.5 लाख रुपए) किराया चुका रहा है.

क्या है पूरा मामला

नीरव मोदी 13700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोपी है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है. पिछले महीने नीरव ने विशेष अदालत को जवाब भेजकर कहा था कि वह सुरक्षा कारणों से भारत नहीं आ सकता.

रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में नीरव मोदी को नेशनल इंश्योंरेंस नंबर भी जारी किया गया है, जिसके तहत वह यहां वैध तरीके से न केवल बिजनेस कर सकता है बल्कि ब्रिटिश बैंक के अकाउंट भी इस्तेमाल कर सकता है.

ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएलएलए) कोर्ट में नीरव के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी. ईडी चाहता है कि नीरव को आर्थिक भगोड़ा अपराधी कानून-2018 के तहत भगोड़ा घोषित किया जाए. ईडी की याचिका पर पीएमएलए कोर्ट ने नीरव से जवाब मांगा था.

नीरव मोदी के वकील ने भी दिसंबर में विशेष अदालत में सुरक्षा की दलील दी थी. उन्होंने कहा था कि नीरव भारत इसलिए नहीं लौट सकता क्योंकि यहां उसे मॉब लिंचिंग का खतरा है. हालांकि कोर्ट ने इस दलील को मानने से मना कर दिया था. कोर्ट का कहना था कि इसका हमारे मामले से कोई लेना-देना नहीं है. अगर कोई खतरा है तो नीरव को पुलिस से सुरक्षा मांगनी चाहिए.

इसी साल मार्च में नीरव मोदी की 147.72 करोड़ रुपए की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अटैच की थी. मुंबई और सूरत में यह कार्रवाई हुई थी. दोनों शहरों में जो प्रॉपर्टी अटैच की गई उसमें 8 कारें, एक प्लांट, मशीनरी, ज्वेलरी, पेटिंग और अचल संपत्ति शामिल हैं.

प्रवर्तन निदेशालय देश-विदेश में लगातार नीरव की प्रॉपर्टी अटैच करने की कार्रवाई कर रहा है. अक्टूबर में हॉन्गकॉन्ग में 255 की संपत्ति अटैच की गई थी. इससे पहले नीरव और परिजन की 637 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच हुई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles