Republic Day 2023: CM धामी ने आवास और भाजपा दफ्तर में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी बधाई

Republic Day 2023: CM आवास और भाजपा दफ्तर में किया ध्वजा रोहरण, प्रदेशवासियों को दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास और बलबीर रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने आयोजन में मौजूद सभी लोगों को संविधान की शपथ दिलाई। 

सीएम धामी ने सभी राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा।

साल 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश सरकार हर सेक्टर में तेजी से काम कर रही है। जन हिस्सेदारी एवं जन सहयोग से उत्तराखंड को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जाएगा। कहा, गणतंत्र दिवस हमारे स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का याद भी कराता है। यह मौका हमें देशभक्तों के सपनों को साकार करने और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने का संकल्प लेने की भी प्रेरणा प्रदान करता है।

संविधान के अंतर्गत ही हम सभी की जिम्मेदारी यह भी है कि हम न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहें। इस मौके पर सीएम कार्यालय के अफसर एवं कर्मचारी व बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद थे।

Previous articleUP News: स्वामी प्रसाद का बड़ा बयान, बोले – मुलायम सिंह को पद्म विभूषण देकर किया गया उनका अपमान
Next articleBudget 2023: निर्मला सीतारमण ने हलवा सेरमनी में लिया हिस्सा, बजट छपाई की औपचारिक शुरुआत की