उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। दरअसल, पुलिस ने लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पति-पत्नी के अतिरिक्त 3 लड़कियां सम्मिलितहै। आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं प्राप्त हुई है। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित कई शहरों के लोगों को अपना शिकार बनाया है।
जनपदीय साइबर सेल व थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान अश्लील वीडियो काँल कर ब्लैक मेल करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 01 पुरुष व 04 महिला अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।@ANI pic.twitter.com/jQCwVHncbC
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) October 22, 2021
इस केस की जांच कर रहे SP सिटी निपुल अग्रवाल ने बताया कि इस गैंग का संचालन एक दंपति कर रहे थे। दंपति के साथ 3 अन्य युवतियों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास 8 बैंक खाते थे। अब तक हमें 4 बैंक खाते की सूचना मिल गई है। इन 4 बैंक खातों में तक़रीबन 3.8 करोड रुपए का लेनदेन हुआ है। सभी खाते जब्त कर लिए गए हैं।
सराहनीय कार्य के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक,नगर । (1/2)@ANI https://t.co/IBdI16123J pic.twitter.com/cz7pFUiTyZ
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) October 22, 2021
SP सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गोरखधंधे की शुरुआत आरोपी योगेश की पत्नी सपना ने की थी। सपना ने ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले सनी नाम के एक दोस्त के कहने पर ये धंधा प्रारम्भ किया। सपना और योगेश ने अलग-अलग स्थानों पर सोशल साइट के जरिए लोगों को खासकर लड़कियों को नौकरी के लिए बुलाया और 5000 वॉइस कॉलिंग और 20 से 25000 रुपए वीडियो कॉल के नाम पर देने की बात कही। लड़कियां पहले एक साइट के जरिए लोगों से अश्लील वीडियो कॉल करती थीं। योगेश लोगों के अश्लील वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लेता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था।
सराहनीय कार्य के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक,नगर । (2/2)@ANI https://t.co/IBdI16123J pic.twitter.com/2PthyNkWuj
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) October 22, 2021