Wednesday, April 2, 2025

Rishabh-Urvashi Controversy: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ को दिया करारा जवाब ,कहा – छोटू भैया को केवल बैट बॉल खेलना चाहिए

इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत और मॉडल उर्वशी रौतेला के बीच विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है। पंत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर उर्वशी का नाम लिए बिना उनका पीछा छोड़नी की अपील कर दी । अब उर्वशी ने भी अपने ऑफिसियल  इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इसमें भी उन्होंने क्रिकेटर पंत का नाम लिए बिना उनको करारा जवाब दिया है। पंत ने  अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था- मेरा पीछा छोड़ो बहन।

इस पर  अभिनेत्री उर्वशी ने पोस्ट किया- छोटू भैया को केवल बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊंगी, वह भी किड्डो डार्लिंग (छोटा बच्चा) तेरे लिए। रक्षाबंधन मुबारक हो। RP छोटू भैया। किसी शरीफ लड़की का फायदा नहीं उठाना चाहिए।
एक मीडिया हाउस को दिए साक्षात्कार में अभिनेत्री उर्वशी ने एक स्टोरी बताई। उन्होंने कहा- मैं एक बार वाराणसी से दिल्ली शूटिंग के लिए आई थी, तब ‘मिस्टर RP’ मिलने के लिए आए थे। वह लॉबी में वेट कर रहे थे, लेकिन मैं सो गई थी। वाराणसी में दिन भर शूट करने के बाद दिल्ली में रात में मुझे शूट करना था। मैं मेकअप वगैरह में लगी हुई थी। इसके बाद शूट के बाद मैं सो गई। इसमें 10 घंटे चले गए। मिस्टर RP मुझे कॉल करते रहे। इसका पता मुझे बाद में चला। मेरे फोन में 17 मिस्ड कॉल थीं। मैंने उनसे कहा भी कि जब आप मुंबई आओगे, तो मिल लेंगे। फिर हम मुंबई में मिले भी, लेकिन तब तक मीडिया में चीजें आ चुकी थीं। हालांकि, इसके बाद सबकुछ असंतुलित हो चुका था। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles