मुंबई, राजसत्ता एक्सप्रेस। 67 साल की उम्र में ऐक्टर ऋषि कपूर इस दुनिया से रुखसत हो गए और उनसे ठीक पहले ही ऐक्टर इरफान खान भी। दोनों ही ऐक्टर कैंसर से जूझ रहे थे। इरफान को न्यूरोएंड्रोक्राइन कैंसर था और कोलन इंफेक्शन के कारण वह बच नहीं सके, वहीं ऋषि कपूर ल्यूकेमिया कैंसर से 2 साल तक लड़ने के बाद चल बसे।
कैंसर के अलावा इरफान खान और ऋषि कपूर में एक और समानता थी और वह थी उनकी मांएं। दरअसल इरफान की मां सईदा बेगम का निधन 3-4 दिन पहले ही हुआ। लेकिन लॉकडाउन और अस्पताल में भर्ती होने के कारण इरफान उनके जनाजे में शामिल नहीं हो सके। कुछ ऐसा ही ऋषि कपूर के साथ भी हुआ था। ऋषि कपूर भी अपनी बीमारी के चलते न्यू यॉर्क में थे और मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे।
ऋषि कपूर की मां कृष्णा कपूर का निधन 1 अक्टूबर 2018 को हुआ था। सितबंर 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर होने केबारे में पता चला था, जिसके बाद वह वाइफ नीतू के साथ इलाज के लिए न्यू यॉर्क चले गए थे। इसी वजह से वह अपनी मां के अंतिम दिनों में भी साथ नहीं रह सके।