भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में चल रहे प्रधानमंत्री पद की दौड़ में एक महत्वपूर्ण पड़ाव को पार कर लिया है। ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ के अंतिम चरण में जगह बना ली है जहां अब पार्टी और पीएम के तौर पर देश का नेतृत्व करने के लिए उनका मुकाबला विदेश मंत्री लिज ट्रस से होगा।
ऋषि सुनक भारत के टेक दिग्गज इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। इस समय वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने से कुछ कदम पीछे हैं। सुनक ने टोरी सांसदों के पांचवें और आखिरी दौर के मतदान में 137 वोटों से विजय प्राप्त की , जबकि दूसरे स्थान पर रहीं ट्रस ने सुनक को कड़ी टक्कर दी और 113 वोट अर्जित किए।
व्यापार मंत्री पेनी मोर्डौंट 105 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं और वह पीएम पद की रेस से बाहर हो गईं, जिसके बाद प्रधानमंत्री पद की दौड़ में अब सुनक और ट्रस ही हैं। अब प्रचार का दौर प्रारंभ होगा और दोनों नेता वोटों की अपील करेंगे। ऐसे में ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन की कुर्सी के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। 42 साल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अब तक मतदान के हर चरण में शीर्ष पर रहे हैं।