नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD)के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बुखार की शिकायत के पश्चात शुक्रवार शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया है।
AIIMS के एक चिकित्सक ने कहा कि अनुभवी राजनेता बुखार से पीड़ित हैं, परन्तु उनकी हालत अभी गंभीर नहीं दिख रही है। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के लिए निगेटिव टेस्ट किया है, परन्तु उन्हें डॉक्टरों की कड़ी देखरेख में रखा गया है।
बीमार RJD प्रमुख फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
बिहार के 73 वर्ष के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री ने बुधवार सुबह पटना में थोड़ी दूरी के लिए अपनी जीप चलाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।