केजरीवाल सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया को किया सम्मानित !

Ravi Dahiya
 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के 6 ओलंपियनों को सम्मानित किया, जिनमें टोक्यो ओलंपिक में  सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया को 2 करोड़ रुपये की ‘सम्मान राशि’ के साथ उन्हें खेल विभाग में सहायक निदेशक नियुक्त करके सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि शिक्षा और खेल निदेशालय द्वारा आयोजित समारोह में केजरीवाल सरकार ने दहिया के अतिरिक्त कांस्य पदक विजेता पैरालिंपियन शरद कुमार और एथलीट सिमरन, सार्थक भांबरी को भी सम्मानित किया। इसके साथ ही आमोद जैकब और कशिश लकड़ा को भी दिल्ली के सीएम ने सम्मानित किया।
समारोह के पश्चात केजरीवाल ने ट्वीट किया, “आज दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 6  खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दहिया को 2 करोड़ रुपए मानदेय देकर खेल विभाग में सहायक निदेशक नियुक्त किया गया। दिल्ली के इन खिलाड़ियों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा, हम हमेशा कहते हैं कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता हमारे लिए परिवार की तरह है। और जब हमारे परिवार में कोई बच्चा किसी चीज में उत्कृष्टता प्राप्त करता है, तो पूरा परिवार खुशी और गर्व महसूस करता है।
Previous articleBattleground mobile india की नई पहल से बच्चों की निगरानी कर सकेंगे पैरेंट्स !
Next articleRJD प्रमुख लालू यादव ,स्वास्थ बिगड़ने के बाद एम्स में कराये गये एडमिट। …