बिहार में एक RJD नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद से ही पूरे इलाके में माहौल गर्मा गया है और लोगों ने गुस्से में सड़क को जाम कर दिया है.
RJD नेता की हत्या
बता दें कि ये घटना बिहार के समस्तीपुर के कल्याणपुर इलाके की है, जहां आरजेडी के प्रदेश महासचिव और पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवर राय बुधवार सुबह सैर पर निकले थे तभी वहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने रघुवार राय को अपनी गोली का निशाना बनाया. हालांकि गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत दरभंगा के एक अस्पताल में रेफर भी किया गया जहीं उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- Birthday special- सेट पर सुभाष घई ने इस एक्टर को मारा था सबके सामने थप्पड़
मामले में समस्तीपुर एसपी हरप्रीत कौर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह रघुवर राय हररोज की तरह अपने आवास से सुबह की सैर पर निकले थे और इस दिन मौसम खराब होने के कारण वो देरी से अपने घर से निकले. सैर के दौरान सुनसान जगह पर कुछ बदमाश घात लगाकर बैठे हुए थे, जिन्होंने आरजेडी नेता पर फायरिंग करना शुरु कर दिया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
इस घटना के बाद इलाके में माहौल काफी गर्मा गया है और आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर अपना विरोध जताया. वहीं, आरजेडी विधायक शाहीन ने भी घटना पर दुख जताया.
गुंडों को संभालिए नीतीश जी-तेजस्वी
आरजेडी पार्टी के नेता की हत्या के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला और ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार जी सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए. किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे हैं? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी रालोसपा और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे हैं, लेकिन आजतक आपकी जुबान का ताला नहीं खुला है. घोर निंदनीय..’
बता दें कि बीती रात आरजेडी नेता के अलावा विभूतिपुर में एक किसान की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.