Birthday special- सेट पर सुभाष घई ने इस एक्टर को मारा था सबके सामने थप्पड़

आज बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर सुभाष घई अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. 24 जनवरी 1945 को सुभाष का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. सुभाष घई ने बतौर एक्टर सिनेमा जगत में अपनी जगह बनानी चाही लेकिन जब एक्टर के तौर पर बात नहीं बन पाई उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपना लक आजमाया और डायरेक्शन की दुनिया के बादशाह बन गए. आज इनके जन्मदिन पर जानते हैं घई से जुड़ा खास किस्सा.

ये भी पढे़ं- प्रियंका पर पीएम मोदी का वार, कहा- कुछ लोगों के लिए परिवार ही पार्टी

‘M’ नाम है लकी

सुभाष घई के लिए ‘M’ बहुत ही लकी है इसीलिए उन्होंने इंडस्ट्री में भी कई M नाम से हीरोइन लॉन्च की. जिनमें मीनाक्षी शेषाद्री, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला जैसे नाम शामिल हैं. इतना ही नहीं फिल्म परदेस में उन्होंने अभिनेत्री का नाम रीतु चौधरी से बदलकर महिमा चौधरी रख दिया था.

1976 में बतौर डायरेक्टर सुभाष घई की पहली फिल्म ‘कालीचरण’ आई. सुभाष घई कर्ज, मेरी जंग, हीरो, कर्मा, राम लखन, खलनायक, त्रिमूर्ति, परदेस, ताल और यादें जैसी फिल्मों से जाने जाते हैं.

संजय को जड़ा था सेट पर चाटा

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त और उनके स्वभाव से हर कोई वाकिफ है. इन्होंने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में भी दीं. जिनको फैंस द्वारा खूब सराहा गया. लेकिन सुभाष घई और संजय दत्त से जुड़ा एक ऐसा किस्सा है जिसे कम ही लोग जानते हैं.

ये भी पढे़ं- दावोस में बोले रघुराम राजन, गठबंधन की सरकार बनी तो अर्थव्यवस्था की रफ्तार होगी धीमी

दरअसल, निर्देशक सुभाष घई फिल्म विधाता की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त सेट पर संजय दत्त भी मौजूद थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि संजय दत्त उस वक्त नशे की हालत में थे. जी हां, उस वक्त नशे की हालत में बुरी तरह लीन संजय दत्त अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ बार-बार बदतमीजी कर रहे थे. इस बीच पद्मिनी शूट छोड़ कर वहां से चली गईं.

लेकिन सुभाष घई किसी-ना-किसी तरह पद्मिनी कोल्हापुरी को समझा-बुझा कर शूटिंग में वापिस लेकर आए. लेकिन उनके वापस आने के बाद भी संजय दत्त की हरकतें कम नहीं हुईं, जिसे देखने के बाद फिर सुभाष घई ने गुस्से में आकर संजय दत्त को जोर का थप्पड़ जड़ दिया.

 

Previous articleसकट चौथ 2019: जानिए सकट माता की ये कथा, ऐसे करें व्रत-पूजा
Next articleईवीएम हैकिंग पर चुनाव आयोग ने दिया दो टूक जवाब, कहा- बैलेट पेपर के जमाने में नहीं लौटेंगे