लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, जिले के बिलग्राम-कन्नौज मार्ग पर सोमवार देर रात एक डंपर और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। इसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे के बाद ट्रैक्टर खाई में गिर गया। जेसीबी मशीन की मदद से उसे बाहर निकाला गया।