रॉबर्ट वाड्रा को अंतरिम जमानत मंजूर, गिरफ्तारी पर 16 फरवरी तक रोक

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक अंतरिम ज़मानत मिल गई है. आपको बता दें कि कोर्ट ने वाड्रा को ED के समन पर जांच में शामिल होने को कहा है.

वाड्रा 6 फरवरी को ED के सामने पूछताछ के हाजिर होंगे. अभी तक ED ने वाड्रा की अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी पर जवाब दाखिल नहीं किया है.

किस मामले में मिली जमानत

आपको बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा ने उस मामले में अग्रिम जमानत मांगी थी, जिसमें उनके करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा की गिरफ्तारी पर अदालत ने 6 फरवरी तक अंतरिम रोक लगा दी थी. ये पूरा केस लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित एक संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़ा है. यह प्रॉपर्टी 19 लाख पाउंड में खरीदी गई थी और इसका मालिकाना रॉबर्ट वाड्रा के पास है.

ये भी पढ़ें- प्रयागराजः राम मंदिर निर्माण को लेकर आज साधु-संत करेंगे के ‘मन की बात’

दरअसल इससे पहले ईडी ने 19 जनवरी को अदालत को बताया था कि मनोज अरोड़ा जांच में सहयोग कर रहे हैं. अरोड़ा ने पहले अदालत में आरोप लगाया था कि मोदी सरकार ने राजनीतिक बदले की भावना के तहत उन्हें इस केस में फंसाया है. हालांकि, ईडी ने इन आरोपों का खारिज करते हुए कहा था कि क्या किसी भी अधिकारी को किसी भी राजनीतिक रूप से बड़े व्यक्ति की जांच नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसे राजनीतिक प्रतिशोध कहा जाएगा?

आरोप ये है कि लंदन स्थित इस संपत्ति को 19 लाख पाउंड में संजय भंडारी ने खरीदा था और 2010 में इसे इतनी ही राशि में बेच दिया गया. जबकि उन पर करीब 65,900 पाउंड खर्च किया गया था, बावजूद इसके उतने ही दामों में पॉपर्टी रॉबर्ट वाड्रा को बेची गई.

ईडी ने अदालत को बताया था कि यह इस तथ्य पर विश्वास दिलाता है कि भंडारी संपत्ति का वास्तविक मालिक नहीं था, बल्कि वाड्रा के पास इसका स्वामित्व था, जो इसके नवीकरण पर खर्च कर रहे थे.

Previous articleममता के गढ़ में बोले पीएम मोदी, अब समझ आया दीदी हिंसा पर क्यों उतर आईं
Next articleअमर से रिश्तों पर जया का ये खुलासा उड़ा देगा आपके होश