रोहित शेखर की मौत की गुत्थी उलझी, क्राइम ब्रांच को गहराया परिवार के दो लोगों पर शक

रोहित शेखर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चुके दिवगंत कांग्रेस नेता एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को हत्या का शक परिवार को दो सदस्यों पर है। शनिवार को एक बार फिर क्राइम ब्रांच के आला अधिकारी डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित शेखर के घर पर पहुंचे थे। शुरुआती जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज से एक बात साफ हो गई है कि सोमवार रात घर से कोई बाहर से नही आया था। ऐसे में पुलिस के सामने प्रश्न है कि रोहित शेखर की हत्या किसने की है और हत्या के पीछे उसका क्या उदेश्य था।

घर में किसी बाहरी के न आने के कारण क्राइम ब्रांच के अधिकारी परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस इस केस की जांच पूरी तरह से हत्या के दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर कर रही है। शनिवार को भी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने घर में काम करने वाले नौकरों के अलावा रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा शुक्ला, मां उज्जवला शर्मा व घर में उस वक्त मौजूद अन्य परिजनों से पूछताछ की है। हालांकि अभी क्राइम ब्रांच के आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। अभी तक हुई जांच में एक बात सामने आई है कि इस केस में सबसे महत्वपूर्ण गवाह रोहित शेखर का भरोसमंद नौकर भोलू मंडल उर्फ भोगेंद्र मंडल है। भोलू ने ही सबसे पहले रोहित को बेड पर पड़े हुए देखा था और उस वक्त उनकी नाक से काफी खून निकल चुक था। पुलिस को घर के परिचतों पर भी हत्या करने का शक है, लेकिन अभी तक हत्या के पीछे कारणों का पता नही चल पाया है।

महिला कांस्टेबल ने सुनाई दर्दभरी दास्तान, कहा- पहले दहेज के लिए और अब बेटी होने पर करते हैं पिटाई

क्राइम ब्रांच पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रोहित शेखर व पत्नी अपूर्वा शुक्ला के बीच संबध कैसे थे और मां बेटे के बीच संबध किस प्रकार से चल रहे थे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। परिजनों सहित सात लोगों से चली पूछताछ : जांच से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन एवं डीसीपी जॉय टर्की डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित शेखर के घर पर पहुंचे। साथ ही पुलिस की चार टीमें भी घर पहुंच गई। टीम ने रोहित की मां उज्जवला शर्मा, पत्नी अपूर्वा, भाई सिद्धार्थ के अलावा चार नौकरों से पूछताछ शुरू की।

क्राइम ब्रांच को परिवार के दो लोगों पर शक :

जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 15 अप्रैल की रात घर में मौजूद सभी लोगों की गतिविधियों के बारे में उनसे पूछा गया। मसलन, रात को कब खाना खाया और कब सोने गए, आखिरी बार वह लोग कब रोहित शेखर से मिले आदि। हालांकि इस दौरान सभी के बयान में कुछ न कुछ विरोधाभास भी सामने आया। पुलिस इसी विरोधाभास के आधार पर आगे भी पूछताछ की। फिलहाल पुलिस का शक परिवार के दो सदस्यों पर है।

तीन घंटे तक हुई पत्नी से पूछताछ :

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने तीन घंटे तक रोहित की पत्नी अपूर्वा से पूछताछ की। इस दौरान कुछ प्रश्नों के उत्तर अपूर्वा ने नहीं दिए। खासतौर पर रोहित से संबंधों पर उसने स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। पुलिस ने अपूर्वा से रोहित के व्यवहार, उसकी रंजिश, परिवार के अन्य सदस्यों से संबंध एवं संपत्तियों के विषय में जानकारी हासिल की। शाम को पुलिस की टीम रोहित की मां उज्जवला को अपने साथ तिलक मार्ग थाने लेकर गई और पूछताछ के बाद वह एक घंटे में वापस लौटकर आ गई। सूत्रों के मुताबिक रात आठ बजे तक पुलिस की पूछताछ चलती रही। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्याकांड के विषय में कुछ सुराग मिले हैं। रविवार को भी पूछताछ जारी रहेगी। इसमें रोहित के दोस्तों एवं पड़ोसियों को भी जांच में शामिल किया जाएगा।

Previous article‘हेमंत करकरे को श्राप’ वाले प्रज्ञा के बयान की चौतरफा निंदा
Next articleरोहित और अपूर्वा के बीच अच्छे नहीं थे संबंध, अलग-अलग कमरे में सोते थे दोनों!