रॉयल एनफील्ड ने भारत में लॉन्च की दो नई बाइक्स, जानिए इनकी खासियत

नई दिल्ली: बाइक के शौकीनों के लिए एक अचछी खबर है. मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपने दो नए मॉडल Bullet Trials Works Replica 350 और Bullet Trials Works Replica 500 को लॉन्च किया है. कंपनी ने Bullet Trials Works Replica 350 की कीमत 1.62 लाख रुपये रखी है जबकि Replica 500 की कीमत 2.07 लाख रुपये रखी है.

क्या है खासियत

कंपनी ने इन दोनों बाइक्स का नाम यानी रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स 1950 के दौर में चलने वाली पुरानी रग्ड रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल्स से लिया है. यह ऑफ-रेस में हिस्सा लेती थी. कंपनी ने इन बाइक्स को स्पेशली खराब सड़कों पर चलने के लिए तैयार किया है. वहीं बाइक्स को रेट्रो-स्क्रैम्बलर लुक दिया गया है. हालांकि डिजाइन को और बेहतर बनाने के लिए इसमें एक्सेसरीज के कई ऑप्शन दिए गए हैं.

क्या है अंतर

रॉयल एनफील्ड Trials Works Replica 350 में 346 cc, सिंगल-सिलिंडर, फोर-स्ट्रोक, ट्विन स्पार्क, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. यह ,250 rpm पर 19.8 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 28 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

जबकि, रॉयल एनफील्ड Trials Works Replica 500 में 499 cc, सिंगल-सिलिंडर, फोर-स्ट्रोक, स्पार्क इग्निशन, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. ये इंजन 5,250 rpm पर 27.2 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 41.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें भी 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles