20 दिसंबर तक जारी हो सकता है RRB ALP रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जल्द ही जारी कर देगा. RRB की वेबसाइट्स पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजल्ट (RRB ALP Result 2018) 20 दिसंबर 2018 तक जारी किया जा सकता है. एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: RPF Admit Card 2018: Direct Link से एक क्लिक में करें डाउनलोड

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.

बता दें कि, एएलपी, टेक्नीशियन की सेकंड स्टेज सीबीटी  की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. सेकंड स्टेज की परीक्षा अब 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी.  सेकंड स्टेज सीबीटी की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल से जुड़ी जानकारी एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. साथ ही परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होगा.

ये भी पढ़ें: Uttar pradesh: शिक्षकों के 69000 पदों पर बंपर भर्तियां शुरू

आपको बता दें कि, आरआरबी ने ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट 2 नवंबर को जारी किया था. रिजल्ट के साथ ही आंसर की भी जारी की गई थी. उम्मीदवारों ने कई प्रश्नों और उनके उत्तरों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद रेलवे ने परीक्षा का रिजल्ट दोबारा जारी करने का फैसला लिया था.

RRB ALP, Technician Result ऐसे कर पाएंगे चेक

  •  उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा.
  •  वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  •  अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा.
  •  आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  •  आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles