बुलंदशहर हिंसा – एक और पुलिस अफसर पर गिरी गाज, हटाए गए एसपी ग्रामीण

बुलंदशहर में गोकशी को लेकर भड़की हिंसा में योगी सरकार ने कई पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की थी. अब एक और अफसर पर गाज गिरी है. बुलंदशहर के एसपी ग्रामीण रईस अख्तर भी हटा दिए गए है.उनकी जगह मनीष मिश्रा को एसपी ग्रामीण बनाया गया है.रईस अख्तर को पीएसी मुख्यालय भेजा गया है. इससे पहले बीती रात सेना ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के आरोपी जीतू फौजी को गिरफ्तार किया था. सेना ने उसे मेरठ एसटीएफ को सौप दिया था.

ये भी पढ़े – बुलंदशहर हिंसा – इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का आरोपी जीतू फौजी गिरफ्तार

योगी सरकार ने बुलंदशहर में कथित गोकशी के बाद भड़की हिंसा के मामले मे पुलिस अफसरों पर भी कार्रवाई की थी. जिले के एसएसपी रहे कृष्णा बहादुर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया था. उनकी जगह प्रभाकर चौधरी को जिले का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है. कृष्णा बहादुर सिंह का तबादला डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ कर दिया गया है.

ये भी पढ़े – बुलंदशहर के SP केबी सिंह, CO और चौकी इंचार्ज हटाए गए

Previous article20 दिसंबर तक जारी हो सकता है RRB ALP रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
Next articleतेलगांना विधानसभा चुनाव – बीजेपी टीआरएस के साथ तो कांग्रेस ओवैसी के साथ कर सकती है गठबंधन