Friday, April 4, 2025

आरएएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण का किया समर्थन

हैदराबाद। आरक्षण के मसले पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान आया है। हैदराबाद में मोहन भागवत ने कहा कि संविधान के तहत मिले हर आरक्षण का आरएसएस शुरू से ही समर्थन करता रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कुछ लोग फर्जी वीडियो फैला रहे हैं।

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी आरक्षण के मसले पर राहुल गांधी को निशाने पर लिया। अमित शाह ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने का गलत बयान दिया जा रहा है। अमित शाह ने पलटकर आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी के आरक्षण में मुस्लिमों को शामिल कर ओबीसी वर्ग का हक छीना है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के वक्त बीजेपी के कुछ नेताओं ने अपने बयान में कहा था कि 400 सीटें लाना इसलिए जरूरी है कि संविधान में बदलाव किया जा सके। इन बयानों पर बीजेपी नेतृत्व ने संबंधित नेताओं को फटकार तो लगाई, लेकिन बीजेपी नेताओं के इन बयानों को ही आधार बनाकर कांग्रेस समेत विपक्ष के नेता आरक्षण खत्म करने की कोशिश समेत तमाम आरोप बीजेपी पर लगा रहे हैं।

विपक्ष के नेता ये भी आरोप बीजेपी पर लगा रहे हैं कि अगर वो इस बार लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्र में तीसरी बार सरकार बना लेती है, तो आगे चुनाव होगा ही नहीं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी अपनी जनसभाओं में लगातार कह रहे हैं कि विपक्ष गलतबयानी कर रहा है और न तो आरक्षण खत्म होगा और न ही संविधान में किसी बदलाव का बीजेपी का कोई इरादा है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles