रुपया पहली बार 73.50 के पार, शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 600 अंक की गिरावट

Rupee at lowest level, inflation will rise

नई दिल्ली: डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को भी रुपए और शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिला. सेंसेक्स 600 अंक गिरा तो रुपया भी 73.50 के पार चला गया. गुरुवार को 46 पैसे की गिरावट के साथ रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. अब एक डॉलर की कीमत 73.70 रुपए पर पहुंच गई है. इससे पहले बुधवार को रुपए में डॉलर के मुकाबले 33 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी.

शेयर बाजार में हाहाकार

शेयर बाजार पर भी गुरुवार की सुबह भारी रही. सेंसेक्स 604 अंक गिरकर 35,370.89 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 148.50 अंक गिरकर 10,709.75 के स्तर पर खुला. शेयर बाजार में आई इस भारी गिरावट के लिए कमजोर होते रुपए को जिम्मेदार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जय श्री राम के नारों के साथ 13 मुस्लिमों ने कराया धर्म परिवर्तन

और बढ़ेगी महंगाई !

डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरने का असर कच्चे तेल के आयात पर हो सकता है. आयात महंगा होगा तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से माल ढुलाई का खर्च भी बढ़ना तय है. ऐसे में खाने-पीने की चीजों और दूसरे जरूरी सामानों के दाम बढ़ सकते हैं. यानी रुपए की कमजोरी से आम आदमी सीधे-सीधे प्रभावित होगा.

गोल्ड के दाम में तेजी

वैश्विक कीमतों में तेजी और रुपए के कमजोर पड़ने से घरेलू बाजार में सोने-चांदी में तेजी देखने को मिली. सोने की कीमत 555 रुपए बढ़कर 32,030 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. सोने में नोटबंदी के बाद यह सबसे बड़ी तेजी है.

Previous articleमाया ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, लेकिन असल में खोल लिए अखिलेश की “साइकिल” के पहिए !
Next articleयूपी में महागठबंधन मुश्किल, अखिलेश को माया दे रही हैं बस इतनी सी सीटें