रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर ड्रोन अटैक नाकाम, यूक्रेन पर लगा आरोप!

रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर ड्रोन अटैक नाकाम, यूक्रेन पर लगा आरोप!

 रूस ने यूक्रेन पर क्रेमलिन में आतंकियों की तरह हमला करने का आरोप लगाया है। यह खबर रायटर्स ने रूसी न्यूज एजेंसी के हवाले से जारी की है. क्रेमलिन ने इस हमले को एक ‘प्लान्ड टेररिस्ट एक्शन’ माना है। बताया जा रहा है कि इस हमले में दो ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया है। क्रेमलिन ने एक बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बिल्डिंग में भी किसी तरह का मटेरियल डैमेज ड्रोन अटैक में नहीं हुआ है। वहीं, यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति आवास पर हमले से इनकार कर दिया है।

रूसी सरकार ने एक बयान जारी कहा कि यूक्रेन आतंकवादियों की तरह रूसी राष्‍ट्रपति की हत्‍या करना चाहता है। इसलिए उसने ड्रोन भेजे है। यूक्रेन को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। क्रेमलिन के अनुसार, रूस की सेना ने यूक्रेन द्वारा लॉन्च किए गए दो ड्रोन को मार गिराया है। ये ड्रोन रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला करने आए थे। अब क्रेमलिन ने इस घटना का कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है।

पुतिन की हत्या की साजिश रचने के रूस के आरोपों का खंडन करते हुए यूक्रेन ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यूक्रेन ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। जेलेंस्की के प्रेस सचिव ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें क्रेमलिन पर रात में किए गए इन तथाकथित हमलों की कोई जानकारी नहीं है।

Previous articleकभी पैसे बचाने के लिए भूखी सोती थी टीवी की यह एक्ट्रेस, आज पैसों की नहीं है कोई कमी
Next articleजीवन में इन 10 बातों का हमेशा रखें ध्यान, हर समस्या से मिलेगा निजात