ayodhya deepotsav: दीपोत्सव का छठां सीजन इस बार कई कीर्तिमान बनाने जा रहा है। इस बार दीपोत्सव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं रामजन्म भूमि अयोध्या का दौरा करेंगे। ऐसा पहली बार है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीं दीपोत्सव में शामिल होंगे। इस बार के दीपोत्सव में रसियन आर्टिस्ट रामलीला का मंचन कर रहे हैं। इस रामलीला में रसियन राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान देखने को मिलेंगे। रूसी भारतीय मैत्री संघ दिशा के तत्वावधान में पद्मश्री गेनादी पेचनिकोव मेमोरियल रामलीला अयोध्या के दीपोत्सव मंच पर होगी। 12 आर्टिस्ट्स की टीम यहां अपना अभिनय दिखाएगी। रामलीला के डायरेक्टर व मेकर डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि रूस में 1960 से रामलीला काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है .
रसिया की रामलीला वहां के रंगमंच के कलाकारों के लिए आस्था का समागम है। आर्टिस्ट की मानें तो वे राम के चरित्र से प्रेरणा लेकर ही लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने राम के आदर्शों को जीया है।
#WATCH | Ayodhya ready to witness grand 'Deepotsav' celebrations in the presence of PM Narendra Modi today, all set for a new record pic.twitter.com/QIuG3KGaAm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 23, 2022
रसिया की रामलीला में इलदार खुसनुललीन भगवान श्रीराम की रोल निभाएंगे। मिलाना बयचोनेक माता सीता, नादेजदा सिंह कौशल्या, रती कोसिनोवा सुमित्रा, मर्गरीता कोसिनोवा बानर, गुलनारा इसकाकोवा कैकेयी, अलेक्सी फ्लेयजनिकाव लक्ष्मण, वयचीसलाव चेरन्याश रावण का अभिनय कर रहे । कुशनेरोवा दारिया हनुमान व भरत, देनिश शेवतसोव दशरथ व आर्टेम जुबकोव सुग्रीव के रोल में अभिनय करेंगे।
It's my first time in India. I played Sita. We practiced for 3-4 months: Russian Actress
12 artists came from Moscow to perform here. Language wasn't a difficulty;making artists feel their characters was difficult: Dr Rameshwar, Founder of Russian group that performed Ramleela pic.twitter.com/WX1kvMyddn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2022