पाकिस्तान जाने की इच्छा पर सिद्धु की हुई किरकिरी, स्वामी ने कहा संतुलन में नही दिमाग

subramanian swamy target those people who will attend imran khan

नई दिल्ली, 14 अगस्त: अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने नवजोत सिंह सिद्धु के पाकिस्तान जाकर इमरान खान की प्रधानमंत्री शपथ समारोह में हिस्सा लेने की इच्छा पर तंज कसा है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा “सिद्धु साहब का मालूम नहीं कल क्या करेंगे, परसों क्या करेंगे और उसका असर और नुकसान क्या होगा मुझे लगता है यदि वो पक्के वहीं (पाकिस्तान) रह जाते तो पंजाब में शांति हो जाएगी और देश में भी.”

इससे पहले राज्यसभा सांसद सुब्रमैनियन स्वामी भी सिद्धु के पाकिस्तान जाने की इच्छा को लेकर चुटकी ले चुके हैं. एएनआई से बात करते हुए उन्होने कहा, मुझे लगता है वो स्थिर दिमाग के नही हैं थोड़ा भी संतुलन दिमाग में है तो पाकिस्तान नही जाएंगे.” स्वामी ने सिद्धु को लेकर ये भी कहा कि ऐसा करना उनके राजनीतिक कैरियर के लिए भी बड़ा नुकसान करेगा, इसको लोग गद्दारी समझेंगे और कोई माफ भी नही करेगा.

बता दें कि पाकिस्तान में चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने के बाद तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के  इमरान खान 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने वाले हैं. इस समारोह के लिए उन्होने पुर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धु, सुनिल गावस्कर और कपिल देव को बुलाया है. हालांकि सुनिल गावस्कर ने जाने से इंकार कर दिया है वहीं सिद्धु बार-बार प्रशासन के सामने पाकिस्तान जाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.

Previous articleरोमेश पवार बने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच
Next articleरणवीर और दीपिका की शादी फिक्स, देखें वेन्यू की तस्वीरें