SA vs WI : टी20 मुकाबले में लगी रिकॉर्डों की झड़ी, 35 छक्के की मदद से बने 517 रन

उथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में रविवार देर रात टी20 मुकाबला खेला गया। इस महामुकाबले में रिकॉर्डों की झड़ी लग गई है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी चौकों-छक्कों की बारिश करते रिकॉर्ड 258 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और 259 के बड़े टारगेट को 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। इस महामुकाबले में चौकों-छक्कों का ऐसा तूफान आया है कि टी20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए हैं।
टी20 में साउथ अफ्रीका अब सबसे बड़ा लक्ष्य (259) चेज करने वाली टीम बन गई है। पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (244) के नाम दर्ज था। इसके साथ ही एक टी20 मैच में सर्वाधिक कुल 517 रन बने हैं। इससे पहले मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मैच में 515 रन बने थे। इस मुकाबले में सर्वाधिक 35 छक्के लगे हैं, इससे पहले बुल्गारिया-सर्बिया के मैच में 33 छक्के पड़े थे।
साउथ अफ्रीका ने टी20 का सबसे बड़ा स्कोर (259) बनाया है। प्रोटियाज टीम ने टी20 में इससे पहले 241 रन बनाए थे।वेस्टइंडीज ने टी20 का सबसे बड़ा 258 का स्कोर बनाया है। इससे पहले विंडीज का सर्वाधिक स्कोर 245 रन था। इस मैच में कुल 81 बाउंड्री लगी हैं, इससे पहले मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मैच में 78 बाउंड्री लगी थीं।  वेस्टइंडीज के चार्ल्स ने 39 गेंद पर सेंचुरी पूरी की। यह टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से चौथा तेज शतक है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles