राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है. राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो नावों की सवारी की और कांग्रेस को जीत भी मिली. लेकिन अब कांग्रेस हाईकमान पसोपेश में फंसा हुआ है कि राज्य में मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए.
इसके लिए पार्टी के विधायक दलों की बैठक चल रह है. राज्य में दो नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद की रेस में बने हुए है. वही उनके समर्थक अपने नेता को मुख्यमंत्री पद पर देखने के लिए ललायित है.
ये भी पढ़े – ‘जुमलेबाजी का नाम मोदी v/s हिंदुत्व का ब्रांड योगी’
राजस्थान में विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए कांग्रेस हाईकमान के द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों के साथ नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक चल रही है. वहीं राजस्थान कांग्रेस पार्टी दफ्तर के बाहर सचिन पायलट के समर्थक डटे हुए है. सचिन पायलट के एक समर्थक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है.
ये भी पढ़े – बीजेपी ने हर बार बदली इस महिला विधायक की सीट फिर भी हर बार मिली जीत
सचिन पायलट के समर्थक ने यह चिट्ठी खून से लिखी है. राहुल गांधी को लिखी इस चिट्ठी में सचिन पायलट के समर्थक ने कहा कि हम सभी राजस्थान के युवाओं की ओर से विनम्र अपील करते हैं कि राजस्थान में पिछले 5 साल से सचिन पायलट ने अपना खून पसीना बहाकर संघर्ष किया. उनका संघर्ष हम बेकार नहीं जाने देंगे. हम सभी की मांग आप पूरा करेंगे.
राजस्थान में सीएम पद को लेकर पार्टी के भीतर लड़ाई चल रही है. वहीं राजस्थान मे कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि सीएम कौन होगा, इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा. सचिन पायलट से जब सवाल पूछा गया कि राज्य का मुख्यमंत्री युवा होगा तो उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है, लेकिन जिन लोगों ने दशकों तक पार्टी की सेवा की उनके अनुभव का लाभ लेना भी युवाओं की जिम्मेदारी है.
Sachin Pilot, Congress on next #Rajasthan CM: Whatever the MLAs have to say they will say in the meeting and final decision is left to the Congress president and other party leaders. We will take a call today. pic.twitter.com/xejvHTeJvT
— ANI (@ANI) December 12, 2018