सचिन तेंदुलकर ने बताया, मोहम्मद कैफ को क्यों बुलाते थे ‘भाई साहब’

राजसत्ता, स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। शानदार कैच और डाइव लगाने वाले कैफ विश्व के बेहतरीन फिल्डर में शुमार थे। इसी बीच, क्रिकेट के भगवान का दर्जा पा चुके पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी टीम के पूर्व साथी मो. कैफ के साथ एक दिलचस्प घटना को याद किया है। सचिन ने उस किस्से को याद करते हुए बताया जिसमें कैफ को एक नया नाम दे दिया गया था। दरअसल, सचिन कोरोना वायरस के कारण रद्द हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की बात कर रहे थे। बता दें कि इस सीरीज में सचिन इंडिया लेजेंड्स की ओर से वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ खेल रहे थे।

सचिन ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस सीरीज के पहले मैच में कैफ काफी गंभीर दिख रहे थे और अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे थे। कैफ की इस गंभीरता पर उन्हें हल्के फुल्के अंदाज में सचेत किया गया कि अभी तो टूर्नामेंट में कई मैच होने हैं।

सचिन ने आगे कहा कि हमें कैफ को सतर्क रहने के लिए कहना पड़ा। हमने उनका नाम बदलकर ‘भाई साहब’ रख दिया था। कैफ को हम कहते थे, ‘भाई साहब, थोड़ा संभलके’। टूर्नामेंट का यह पहला मैच था और हमें काफी मैच खेलने थे।

इसके बाद सचिन कैफ से कहते हैं, “क्या होगा अगर तुम्हें चोट लग जाती या कुछ और हो जाता। उनके लिए फील्डिंग में डाइव लगाना स्वभाविक था। वह सोचते हैं कि अगर तुम फिट रहते हो ऐसे चीजें करना जारी रखोगे। वास्तव में वह बहुत फिट खिलाड़ी हैं। वह टीम में एक शानदार फील्डर थे।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles