कांग्रेस के शपथ ग्रहण के मेगा शो पर सिख दंगों का ग्रहण

भले ही कांग्रेस ने 3 राज्यों में चुनाव जीतकर अपनी सरकार बनाने की तैयारी में है, लेकिन वहीं इस शपथ ग्रहण को ग्रहण लग गया है. दरअसल, कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगे में दोषी करार देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी है.

UPDATE:

‘ये विडंबना है कि ये आया उस दिन है कि जब सिख समाज जिस दूसरे नेता को दोषी मानता है, कांग्रेस उसे मुख्यमंत्री की शपथ दिला रही है.’ -अरुण जेटली

सिख समाज कमलनाथ को भी मानता है दोषी –अरुण जेटली

वहीं इसके बाद दिल्ली में कमलनाथ के खिलाफ सड़कों पर सिख समुदाय प्रदर्शन कर रहा है और उनकी मांग है कि कमलनाथ को मध्य प्रदेश का सीएम नहीं बनाया जाए.

वहीं दूसरी तरफ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर हमला बोला है. जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने सिख दंगे केस को दबाया. कांग्रेस और गांधी परिवार को पाप की कीमत चुकानी होगी. कांग्रेस ने सज्जन कुमार को बचाने की कोशिश की. जेटली ने ये भी कहा कि NDA ने दोषियों की जवाबदेही तय की है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles