राम मंदिर को लेकर देश में सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. एक और जहां आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंच रहे हैं वहीं विश्व हिन्दू परिषद भी अयोध्या में धर्मसभा का आयोजन कर रही है. इस वजह से अयोध्या पूरे देश में काफी पहचाने जाने लगा है.
इसी क्रम में उन्नाव के भाजपा सांसद और अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले साक्षी महाराज ने दिल्ली की बाबरी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
ये भी पढ़े: अयोध्या में 1992 जैसे हालात, डरे-सहमे लोग जमा कर रहे हैं अतिरिक्त राशन
SC के रवैये को बताया गलत
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. जिसमें उन्होंने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के रवैये को गलत बताते हुए दावा किया है कि चाहे कुछ भी करना पड़े लेकिन 2019 के लोक सभा चुनावों के पहले राम मंदिर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. उन्नाव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि मैं राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के रवैये की आलोचना करता हूं. बहुत सारे अनावश्यक मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिए हैं लेकिन कोर्ट अयोध्या के मुद्दे पर वो टाल मटोल कर रही है.
ये भी पढ़े: राम मंदिर बनवाकर अपने गुरु का सपना पूरा करेंगे योगी ?
एक बार फिर दिया विवादित बयान
अपने संबोधन में भाजपा सांसद ने जामा मस्जिद पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब मैं राजनीति में आया तो मेरा पहला बयान था कि अयोध्या, मथुरा, काशी तो छोड़ो, दिल्ली की जामा मस्जिद को तोड़ो. अगर वहां मूर्तियां न निकले तो मुझे फांसी पर लटका देना और मैं आज भी इस बयान पर कायम हूं.
ये भी पढ़े:अयोध्या में 1992 जैसे हालात, डरे-सहमे लोग जमा कर रहे हैं अतिरिक्त राशन
दरअसल, साक्षी महाराज दावा करते हैं कि मुगलकाल में हिंदुओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया था और तीन हजार से ज्यादा मंदिर तोड़कर मस्जिदें बनाई गयी थीं.