समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर में बीजेपी और अपना दल गठबंधन के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। उन्होंने बीजेपी छोड़कर सपा में सांसद राम चरित्र निषाद को प्रत्याशी बना दिया है। हालांकि, इसके लिए सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी राजेंद्र एस विंद से उम्मीदवारी छीन ली गई है। लेकिन सपा के इस फैसले में मिर्जापुर सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बीजेपी ने मछलीशहर से सांसद राम चरित्र निषाद का टिकट इस बार काट दिया था। इससे नाराज सांसद ने सपा ज्वाइन कर ली। यूपी में निषादों से बीजेपी और सपा दोनों अपनी करीबियां बढ़ाना चाह रहे थे। पूर्वांचल में निषादों दबदबा होने के कारण बीजेपी ने गोरखपुर में प्रवीण निषाद को चुनाव मैदान में उतारा, तो अब बदले में सपा ने मिर्जापुर से राम चरित्र निषाद को आगे कर दिया। मिर्जापुर सीट बीजेपी ने अपना दल की मुखिया और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के लिए छोड़ी थी, लेकिन अब पुराने भाजपाई के सामने आने के यह मुकाबला रोच बन गया है।