समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां एक-दूसरे को फायदा पहुंचा रही हैं।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में किसी तरह का फर्क नहीं है। जो बीजेपी है, वही कांग्रेस है और जो कांग्रेस है, वही बीजेपी है।
हाल में प्रियंका गांधी ने कहा था कि यूपी में कांग्रेस ने कुछ सीटों पर जानबूझकर ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं, जिनके कारण बीजेपी के वोट कटें। इस बारे में अखिलेश ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस ने यूपी में किसी भी सीट पर जानबूझकर कमजोर प्रत्याशी उतारा, ताकि बीजेपी के वोट कट सकें। कोई भी पार्टी ऐसा नहीं करती है। लोग उनके साथ नहीं हैं, इसलिए ऐसी बातें कही जा रही हैं।’
उन्होंने कहा कि असल में कांग्रेस चाहती है कि बीजेपी को फायदा हो। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी विपक्ष के नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल करने से बिल्कुल भी कतराती नहीं है।
अखिलेश ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी लपेटे में लिया।उ उन्होंने कहा, ‘वो कहते हैं कि आतंकवादी समाजवादी पार्टी का झण्डा लगाते हैं। मैं पूछता हूं कि उनके पास कितने झण्डे हैं। वे अपने मठ का झण्डा लगात हैं, हिन्दू युवा वाहिनी और आएसएस का भी झण्डा लगाते हैं।’