समाजवादी पार्टी ने इलेक्शन ऑफिसर को भेजा ज्ञापन, पुलिस पर बदसलूकी का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने इलेक्शन ऑफिसर को भेजा ज्ञापन, पुलिस पर बदसलूकी का लगाया आरोप

सपा का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के कहने पर पुलिस मैनपुरी उपचुनाव एवं खतौली व रामपुर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी कर रही है। आधी रात के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पुलिस पहुंच रही है और उन्हें अरेस्ट कर रही है।

यहां तक कि आजम खान की पत्नी पूर्व एमपी तंजीम फातिमा को घर से बाहर न निकलने की धमकी दी गई है। ऐसे माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराना असंभव है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी, स्टेट प्रेसिडेंट नरेश उत्तम पटेल एवं एमएलए रविदास मेहरोत्रा ने कमीशन को भेजी गई शिकायत में बताया कि बीजेपी के इशारे पर पुलिस चुनाव प्रक्रिया में रोड़ा डाल रही है।

 

Previous articleखतौली उपचुनाव से पहले आरएलडी की बढ़ी मुश्किलें, कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
Next articleमुंबई एयरपोर्ट पर DRI का बड़ा एक्शन, 50 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ दो जिम्बांबे के नागरिकों को अरेस्ट किया