मोदी की हार, राहुल को पीएम देखना चाहता है पाकिस्तान: संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा कि, इससे पहले पाक के पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर पीएम मोदी को छोटा आदमी कहा था. पात्रा ने कहा, “कौन हैं वे लोग जो चाहते हैं कि राहुल गांधी आगे बढ़ें? भ्रष्टाचारी चाहते हैं राहुल आगे बढ़ें, परिवारवाद करने वाले चाहते हैं कि राहुल आगे बढ़ें, तुष्टिकरण करने वाले चाहते हैं कि राहुल आगे बढ़ें”

फोटो साभारः फेसबुक

नई दिल्लीः राफेल डील पर कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा हुआ है. इसी बीच बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर पाकिस्तान से कनेक्शन का आरोप लगाया है. भाजपा ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्रियों के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा है कि राहुल के लिए पाक से कैंपेनिंग हो रही है. इसी बीच बीजेपी ने साल 2014 से पहले का पीएम का एक विडियो भी दिखाया है जिसमें मोदी तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहने पर नवाज शरीफ को लताड़ते दिख रहे हैं.

भाजपा ने कहा कि राहुल और मोदी में यही फर्क है. कांग्रेस को इस बात की सीख लेनी चाहिए. बीजेपी की तरफ से सोमवार को संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर खूब हमला बोला. पात्रा ने कहा कि पहले पाक के सूचना मंत्री ने राहुल के ट्वीट का प्रयोग किया. पात्रा ने कहा, ‘इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ट्वीट करते हैं. राहुल गांधी ही देश के अगले पीएम होंगे और मोदी राहुल से डरे हुए हैं. राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से कैंपेनिंग हो रही है.’

ये भी पढें- राफेल पर शक जरूर पैदा कर दिया, मगर दूसरे वीपी सिंह नहीं बन सकते राहुल गांधी

रहमान मलिक द्वारा किए इसी ट्वीट का जिक्र कर रहे पात्रा

संबित पात्रा ने कहा कि, इससे पहले पाक के पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर पीएम मोदी को छोटा आदमी कहा था. पात्रा ने कहा, “कौन हैं वे लोग जो चाहते हैं कि राहुल गांधी आगे बढ़ें? भ्रष्टाचारी चाहते हैं राहुल आगे बढ़ें, परिवारवाद करने वाले चाहते हैं कि राहुल आगे बढ़ें, तुष्टिकरण करने वाले चाहते हैं कि राहुल आगे बढ़ें”

पात्रा ने आगे कहा कि वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है जो सत्य के साथ हैं और चाहते हैं कि मोदी आगे बढ़ें. पात्रा ने आगे कहा, ‘भारत चाहता है कि मोदी आगे बढ़ें, पाकिस्तान चाहता है राहुल. कांग्रेस और पाकिस्तान में समानता क्या महज इत्तेफाक है.’

ये भी पढें- शिवपाल की गुगली से दोराहे पर मुलायम, पुत्र और भाई में से किसके साथ नेताजी ?

Previous articleशिवपाल की गुगली से दोराहे पर मुलायम, पुत्र और भाई में से किसके साथ नेताजी ?
Next articleआगे बढ़े शिवपाल, समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के मंडल प्रभारियों का किया ऐलान