आगे बढ़े शिवपाल, समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के मंडल प्रभारियों का किया ऐलान

सेकुलर मोर्चा ने लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. 2019 के चुनाव के मद्देनजर शिवपाल पहले ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर चुके हैं. इनमें शारदा प्रताप शुक्ला, सैयद शादाब फातिमा, दीपक मिश्र, नवाब अली अकबर, सुधीर सिंह, प्रो.दिलीप यादव, अभिषेक सिंह आशू, मोहम्मद फरहत रईस खान और अरविंद यादव शामिल हैं.

फोटो साभारः Google

लखनऊः मुलायम के अखिलेश के साथ मंच साझा करने के अगले ही दिन शिवपाल सिंह यादव ने सेक्युलर मोर्चा के संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी. शिवपाल ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के 14 मंडल प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं के नाम हैं.

लिस्ट में कई बड़े नाम

शिवपाल ने प्रकाश राय को इलाहाबाद, रामदर्शन यादव को आजमगढ़, रघुराज सिंह को कानपुर और देवेंद्र गुप्ता को आगरा मंडल का प्रभारी बनाया है. इसके अलावा एम पी यादव को गोरखपुर, प्रेम प्रकाश वर्मा को फैजाबाद, रक्षपाल सिंह को अलीगढ़, विष्णुपाल सिंह उर्फ नन्हू राजा को झांसी, देवेन्द्र सिंह को वाराणसी, राम सिंह यादव को लखनऊ, बाबूराम निषाद को बस्ती, फरहत मियां को बरेली, जय सिंह को मिर्जापुर और डॉक्टर मरगूब त्यागी को मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया गया है.

आपको बता दें कि सेकुलर मोर्चा ने लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. 2019 के चुनाव के मद्देनजर शिवपाल पहले ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर चुके हैं. इनमें शारदा प्रताप शुक्ला, सैयद शादाब फातिमा, दीपक मिश्र, नवाब अली अकबर, सुधीर सिंह, प्रो.दिलीप यादव, अभिषेक सिंह आशू, मोहम्मद फरहत रईस खान और अरविंद यादव शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- शिवपाल की गुगली से दोराहे पर मुलायम, पुत्र और भाई में से किसके साथ नेताजी ?

Previous articleमोदी की हार, राहुल को पीएम देखना चाहता है पाकिस्तान: संबित पात्रा
Next articleसिक्किमः एयरपोर्ट के उद्घाटन में PM मोदी बोले- 67 साल में बने 65 एयरपोर्ट, हमने चार साल में 35 बनाए